मंदिर तोड़ने की भाजपा की साजिश का पर्दाफाश :‘आप’

नयी दिल्ली, दिल्ली के मयूर विहार फेस दो में स्थित मंदिर को तोड़ने के लिए बुलडोजर और पुलिस को भेजने पर आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गुरुवार को तीखा हमला किया।
‘आप’ की वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आज कहा,“ दिल्ली के लोगों के सामने मंदिर तोड़ने की भाजपा की साजिश का पर्दाफाश हो गया है।भाजपा पहले मंदिर तोड़ने का आदेश देती है फिर पुलिस और बुलडोजर भेजती है, लेकिन जब लोग विरोध करते है तब कहती है कि हमने नहीं भेजा। भाजपा बताए कि उसकी डबल इंजन की सरकार में मंदिर तोड़ने के लिए पुलिस और बुलडोजर किसने भेजा।”
उन्होंने कहा,“ पहले भाजपा मंदिर तोड़ने का आदेश देती है फिर पुलिस भेजती है, फिर अपने डीडीए के बुलडोजर भेजती है। देर रात जब वहां के लोग सड़कों पर उतर जाते हैं, तो भाजपा कहती है कि बुलडोजर हमने नहीं भेजा, हम तो रोक रहे हैं। यह बिल्कुल साफ है कि यह मंदिर तोड़ने की साजिश सिर्फ और सिर्फ भाजपा की है और जब उनकी यह साजिश दिल्ली के लोगों के सामने आ गई है, तो वह नौटंकी कर रहे हैं। झूठ बोल रहे हैं।”
उल्लेखनीय है कि यहां के मयूर विहार इलाके में आज मंदिरों को तोड़ने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) पहुंचा लेकिन कार्रवाई टाल दी गई।