भाजपा ने जारी की 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार रात दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जिसमें 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है।

भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों को स्वीकृति दी है। गौरतलब है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में शुक्रवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुयी थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे।

भाजपा ने श्री कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिया है। भाजपा इससे पहले चार जनवरी को 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी थी। इस तरह से भाजपा अब तक दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 58 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। उम्मीद की जा रही है पार्टी जल्द की बाकी बचीं 12 सीटें के लिए भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।

भाजपा ने दूसरी सूची में पांच महिला उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। पार्टी ने कोंडली से प्रियंका गौतम, मटिया महल सीट से दीप्ति इंदौरा को टिकट दिया है। वहीं मादीपुर सीट से उर्मिला कैलाश गंगवाल को, तिलक नगर सीट से श्वेता सैनी, नजफगढ़ से नीलम पहलवान को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की दूसरी लिस्ट में नरेला से राजकरण खत्री, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, मुंडका से गजेंद्र दराल, किराड़ी से बजरंग शुक्ला को टिकट मिला है।

भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची निम्न प्रकार है…

तिमारपुर – सूर्य प्रकाश खत्री
नरेला – राज करण खत्री
किराड़ी – बजरंग शुक्ला
चांदनी चौक – सतीश जैन
सुल्तानपुर माजरा (अजा) – कर्म सिंह कर्मा
मुंडका – गजेंद्र दराल
सदर बाजार – मनोज कुमार जिंदल
मटिया महल – दीप्ति इंदौरा
हरिनगर – श्याम शर्मा
शकूर बस्ती – करनैल सिंह
बल्लीमारान – कमल बागड़ी
मादीपुर (अजा) – उर्मिला कैलाश गंगवाल
तिलक नगर – श्वेता सैनी
उत्तम नगर – पवन शर्मा
विकासपुर – पंकज कुमार सिंह
नजफगढ़ – नीलम पहलवान
कस्तूरबा नगर – नीरज बसोया
मटियाला – संदीप सहरावत
द्वारका – प्रद्युम्न राजपूत
पालम – कुलदीप सोलंकी
राजिंदर नगर – उमंग बजाज
तुगलकाबाद – रोहतास बिधूड़ी
ओखला – मनीष चौधरी
लक्ष्मी नगर – अभय वर्मा
सीलमपुर – अनिल गौड़
कपिल मिश्रा – करावल नगर
हरीश खुराना – मोतीनगर
प्रियंका गौतम – कोंडली
त्रिनगर – तिलक राम गुप्ता

Related Articles

Back to top button