महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी के इतने नये मामले आए सामने
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी के इतने नये मामले आए सामने
औरंगाबाद/मुंबई, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी के 233 नये मामले सामने आये हैं। हालांकि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 78,78,596 तक पहुंच गई है और मरने वालों का आंकड़ा 1,47,845 पर बरकरार है।
मंत्रालय ने कहा, इस दौरान 173 मरीज ठीक होकर अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों से डिस्चार्ज हुए हैं, जिन्हें शामिल करते हुए राज्य में अब तक कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या
77,29,642 हो गई है।
राज्य की रिकवरी दर उल्लेखनीय रूप से घटकर 98.11 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया, इस वक्त 1,109 सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
इस बीच, मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया।