बंदर के साथ रील बनाने वाली छह नर्से निलंबित
बहराइच, उत्तर प्रदेश के बहराइच में ड्यूटी के दौरान बन्दर के साथ खेलने वाली छह स्टाफ नर्सों को मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मंगलवार को निलंबित कर दिया।
सूत्रों के अनुसार बहराइच मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महिला जिला अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में स्टाफ नर्स अंजली, आंचल शुक्ला, किरन सिंह, प्रिया, पूनम पांडे और संध्या सिंह की तैनाती है। इन सभी ने पांच जुलाई को ड्यूटी के दौरान महिला अस्पताल में बंदर को कपड़े पहना कर रील बनाया। इसके बाद रील को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
रील की वीडियो प्राचार्य डॉ संजय खत्री के पास पहुंची। जिस पर उन्होंने सभी स्टाफ नर्सों को निलंबित कर दिया है। प्राचार्य का कहना है कि इससे मेडिकल कॉलेज की छवि खराब हुई है। प्राचार्य ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी को निलंबित कर दिया है। साथ ही सभी के विरुद्ध विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।