भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट हराया और सीरीज भी जीती

बेंगलुरु, स्मृति मंधाना (90) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (42) रनों की शानदार पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका को रविवार को तीसरे एकदिवसीय मैच में छह विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है।

आज यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुलफार्ट और तेजमिन ब्रिट्स की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 102 रनों की साझेदारी की। 20वें ओवर में अरुंधति रेड्डी ने लॉरा वुलफार्ट को अपनी गेंद पर कैच आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। लॉरा ने 57 गेंदों में 61 रन बनाये। अगले ही ओवर में तेजमिन ब्रिट्स (38) रनआउट हुई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों के आगे दक्षिण अफ्रीका की कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक टिक नहीं सकी। मरिजनने कप्प (7), अन्नेका बोश (5), नडीन डी क्लर्क (26), नोंडुमिसो शंघासे (16), नोनकुलुलेको म्लाबा (शून्य) पर आउट हुई। मीक डीराइडर (26) और टुमी सेखुखुने (6) रन बनाकर नाबाद रही। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 215 रन का स्कोर खड़ा किया।

भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिये। श्रेयंका पाटिल और पूजा वस्त्रकर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

215 रनों के जवाब में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने भी अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 61 रन जोड़े। 12वें ओवर में टुमी सेखुखुने ने शेफाली वर्मा (25) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। प्रिया पुनिया (28) रन बनाकर आउट हुई। स्मृति मंधाना ने 83 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 90 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (42) और जेमिमा रोड्रिग्स नाबाद (19) टीम को जीत की ओर ले गई। भारत ने 40.4 ओवर में 220 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया। रिचा घोष ने 41वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने और नॉनकुलुलेको म्लाबा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Related Articles

Back to top button