रेपो दर में बढ़ोतरी के बाद शेयर बाजार
शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत
मुंबई, रेपो दर में बढ़ोतरी के बाद शेयर बाजार में आयी मंदी का असर आज दिन की शुरुआत में कम होता दिखा और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स जहां 586.04 अंकों की बढ़त के साथ 56255.07 अंकों पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 177.15 अंकों की तेजी के साथ 16854.75 अंकों पर दस्तक दी।
हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप 280.12 अंक उठकर 23,945.44 अंक पर और स्मॉलकैप 191.63 अंकों की बढ़त के साथ 27954.22 अंक पर खुला।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 1306.96 अंक लुढ़ककर करीब ढाई माह के निचले स्तर एवं 56 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 55,669.03 अंक पर आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 391.50 अंक का गोता लगाकर 16,677.60 अंक पर रहा था।