बांग्लादेश ने टॉस जीता,भारत पहले करेगा बल्लेबाजी
एंटीगा, आईसीसी टी20 विश्वकप के सुपर आठ के ग्रुप ए मुकाबले में बांग्लादेश ने शनिवार को टॉस जीतकर जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है।
बांग्लादेश के कप्तान नाजमुल हस शान्तो ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि भारत को कम स्कोर पर रोकें। उनके मुताबिक इस पिच पर 150-160 का स्कोर अच्छा होगा। तस्किन आज नहीं खेल रहे हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह पहले बल्लेबाज़ी ही करते। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
टीमे इस प्रकार हैं: भारत – रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षऱ पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश – तंज़िद हसन, लिटन दास, नाजमुल हस शान्तो, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदउल्लाह, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तंज़िम हसन साकिब, मेहदी हसन, मुस्त