इस साल टॉप 10 की लिस्ट में हैं हाईस्कूल के 159 और 12वीं के 408 स्टूडेंट्स
प्रयागराज, एशिया की सबसे बडी परीक्षा कराने वाली संस्था माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) में हाईस्कूल की परीक्षा में सीतापुर के सीता बालिका वीएमआईसी महमूदाबाद स्कूल की प्राची निगम ने 600 में 591 सर्वोच्च अंक अर्जित कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि एसएसआईसी मुस्तफापुर हुसैनगंज जिला फतेहपुर स्कूल की दीपिका सोनकर ने 590 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
सीता बालिक वीएमआईसी महमूदाबाद सीतापुर की नाव्या सिंह,बाबू राम साबित्री देवी शेखपुर की स्वाति सिंह, सरस्वती ज्ञान मंदिर भगवापुरा जालौन की दीपांशी सिंह सेंगर और बाबूराम सावित्री देवी आईसी शेखपुर बिलौली बजरा पहला सीतापुर ने क्रमश: 588 अंक अर्जित कर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
इसके अलावा पांच छात्रों ने 587 अंक हासिल कर चौथा, छह परीक्षार्थियों ने 586 अंक हासिल कर पांचवा, सात परीक्षार्थियों ने 585 अंक हासिल कर छठवां, 22 छात्रों ने 584 अंक हासिल कर सातवां, 30 परीक्षार्थियों ने 583 अंक हासिल कर आठवां, 38 परीक्षार्थियों ने 582अंक हासिल कर नौवां और 45 परीक्षार्थियों ने 581 अंक हासिल कर प्रदेश में 10वां स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार इंटरमीडिएट में सीता बाल वीएमआईसी महमूदाबाद सीतापुर के शुभम वर्मा ने 500 में सर्वोच्च 489 अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
छह परीथार्क्षियों एसएम इंटर कालेज बरौत बागपत के वीसु चौधरी, आरएसडीएमआईसी सलेमपुर गोसइन अमरोहा की काजल सिंह, सीता बाल वीएमआईसी महमूदाबाद सीतापुर राज वर्मा, प्रकाश विद्यामंदिर इंटर कालेज महमूदाबाद सीतापुर कशिश मौर्या, एसपीआरआईसी बंसी सिद्धार्थनगर की चारू गुप्ता, एआरडी इंटर कालेज बभनी देवरिया की सुजाता पाण्डेय ने 488 अंक हासिल कर कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
पांच परीक्षार्थियों सीता बाल वीएमआईसी महमूदाबाद सीतापुर की शीतल वर्मा, न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन कालेज मौराई डालामऊ रायबरेली कशिश यादव, शिवाजी इंटरकालेज 782 आरा कानपुर नगर आदित्य कुमार यादव, एसएसआईसी मुस्तफापुर हुसैनगंज फतेहपुर आकांक्षा विश्वकर्मा, एसपीआरआईसी बंशी सिद्धार्थनगर की पलक सिंह ने 487 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
सात परीक्षार्थियों ने 486 अंक अर्जित कर चौथा, 17 परीक्षार्थियों ने 485 अंक हासिल कर पांचवां, 17 ने 484 अंक हासिल कर छठंवां, 76 ने 483 अंक हासिल कर सातवां, 111 परीक्षार्थियों ने 482 अंक हासिल कल आठवां, 71 परीक्षार्थियों ने 481 अंक हासिल कर नौवां और 96 परीक्षार्थियों ने 480 अंक हासिल कर प्रदेश में 10वां स्थान प्राप्त किया है।