यूपी की सात सीटों पर अखिलेश यादव ने इन प्रत्याशियों पर लगाया दांव
जौनपुर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा जौनपुर लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी के रूप में प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है जबकि जिले में मछली शहर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद तूफानी सरोज की पुत्री प्रिया सरोज को प्रत्याशी बनाया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार लम्बे इन्तजार के बाद सपा ने आज सात लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दिया है। इसमें जौनपुर से सपा ने मौर्य समाज के उपर दांव लगाया है, बाबू सिंह कुशवाहा को भाजपा के प्रत्याशी एवं महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह के मुकाबले चुनाव मैदान में उतार दिया है। देखना यह है कि क्या अब जौनपुर में मौर्य समाज साइकिल की सवारी करेगा जो अभी तक कमल खिला रहा था ? जौनपुर जिले में मछलीशहर (सु) लोकसभा से सपा ने पासी समाज पर दांव लगाया है। सुश्री प्रिया सरोज को चुनावी जंग में उतारा है अब मछलीशहर सुरक्षित से सपा, भाजपा, बसपा, तीनों दलों के प्रत्याशी पासवान समाज के है।
सपा के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के साथ ही चुनावी तस्वीर भी जन मानस के पटल पर परिलक्षित होने लगी है। मछली शहर में भारतीय जनता पार्टी ने अपने वर्तमान सांसद बीपी सरोज को चुनाव मैदान में उतारा है, तो बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व आईएएस अधिकारी कृपा शंकर सरोज को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी द्वारा आज घोषित की गई सूची में मछली शहर के पूर्व सांसद तूफानी सरोज की पुत्री प्रिया सरोज को अपना प्रत्याशी बनाकर भेजा है। इस तरह इस क्षेत्र में तीनों ही दलों ने सरोज बिरादरी पर अपना भरोसा जताते हुए अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं।
जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपा शंकर सिंह को अपनी पहली सूची में ही प्रत्याशी बनाकर भेजा है, श्री सिंह के मुकाबले समाजवादी पार्टी ने आज मौर्य समाज से ताल्लुक रखने वाले बांदा जिले के मूल निवासी बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में भेजा है जबकि बहुजन समाज पार्टी ने अभी तक यहां पर अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।