व्रत में खा रहे हैं कुट्टू का आटा? तो जरूर पढ़े ये खबर
मथुरा, उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के शहरी एवं देहाती क्षेत्र मे कूटू के आटे से बना सामान खाने से बुधवार को करीब 18 लोग उल्टी और दस्त के शिकार हो गए।
शहरी क्षेत्र के लोगों को मथुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं देहात के बाटी गांव के लोगों को वृन्दावन के सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने 14 लोगों के बीमार होने की पुष्टि की है। अस्पतालो में भर्ती मरीजों के हालचाल लेने के बाद उन्हाेने बताया कि चिकित्सकों से सर्वोत्तम इलाज करने को कहा गया है, साथ ही यह भी कहा गया है कि भर्ती मरीजों की लगातार देखभाल करें।
उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग से दोषी दुकानदारों के यहां से नमूने लेने को कहा गया हैं।
उन्होंने जनता से कहा है वे कूटू का आटा खरीदते समय उसकी जांच परख कर लें वही दुकानदारों से कहा है कि यदि उनके पास खराब कूटू का आटा है तो वे उसे स्वतः नष्ट कर दें।
सौ शैया अस्पताल में भर्ती 23 वर्षीय अजय सिंह निवासी बाटी ने बताया कि उन्होंने गत शाम कूटू का आटा इस्तेमाल किया था तथा आज सुबह से ही उनके उल्टी दस्त होने लगे थे ।इसके बाद वे अस्पताल आए जहां चिकित्सा की जा रही है। अस्पताल में भर्ती शिवम एवं सोनिया ने भी इसी प्रकार की शिकायत की।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो दोषी दुकानदारों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।