पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

मुल्लांपुर, पंजाब किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 23वें मैच में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां महाराज यदविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। शिखर ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि विकेट दूसरी पारी में भी एक ही जैसा रहेगा। लिविंगस्टंग अभी ठीक हो रहे हैं। हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि वह पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे। उन्होंने भी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मारक्रम, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार और जयदेव उनादकट।

पंजाब किंग्स इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, सिकंदर रज़ा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

Related Articles

Back to top button