पंजाब सरकार ने किसानों को दी ये अहम सलाह
पंजाब सरकार ने किसानों को दी ये अहम सलाह
चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को किसानों को सलाह दी है कि प्रदेश में भूजल के तेजी से गिरते स्तर को देखते हुये वे धान की 20 मई से सीधी रोपाई करेें।
उन्होंने किसानों से बड़ा फैसला साझा करते हुये कहा कि सीधी रोपाई करने वाले किसानों काे प्रति एकड़ 1500 रुपये के हिसाब से वित्तीय सहायता दी जायेगी। लंबे समय से धान की रोपाई करने से प्रदेश के कई जिले रेड जोन में चले गये हैं तथा अब भी समझदारी से काम न लिया तो पछताना पड़ेगा। अब भूजल स्तर को बचाना है तो सीधी रोपाई को बढ़ावा देना होगा।
उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि धान की सीधी रोपाई करने से रबी मौसम में गेहूं बोने के समय सीलन नहीं रहती।