जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करता है मीडिया: मुख्यमंत्री योगी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि मीडिया समाज की भावनाओं को सरकार तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है।
यहां सुशांत गोल्फ सिटी के एक होटल में आयोजित एक मीडिया हाउस के ‘संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आज सरकार हर खबर को सुझाव मानती है और तथ्यों के आधार पर खबरों का संज्ञान लेती है.’
मुख्यमंत्री योगी ने इस बात पर जोर दिया कि मीडिया, प्रिंट, टीवी और तेजी से बढ़ते सामाजिक और डिजिटल प्लेटफार्मों को शामिल करते हुए, एक समृद्ध लोकतंत्र की आधारशिला के रूप में खड़ा है, जो समाज पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है।
उन्होंने कहा, “ आज भी, प्रिंट मीडिया की भूमिका को कम करके नहीं आंका जा सकता। इनमें से प्रत्येक माध्यम के अपने अनुयायी हैं। बहुत से लोग आज भी अखबार पढ़े बिना अपना दिन पूरा नहीं मानते हैं ,वहीं कई लोग स्मार्टफोन के जरिए डिजिटल मीडिया से जुड़े हैं और उन्होंने वर्षों से अपना टेलीविजन चालू नहीं किया है। प्लेटफॉर्म चाहे जो भी हो। मीडिया की नींव पूरी तरह सत्य पर आधारित होनी चाहिए । मीडिया जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करता है, जो जनता को जनता के विचारों और सुझावों से अवगत कराता है।’
राइजिंग यूपी से आगे बढ़ते हुए शाइनिंग यूपी की चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में बहुत कुछ बदल गया है। सुरक्षित सीमाओं, प्रभावी आंतरिक शासन और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के साथ भारत आज विश्व स्तर पर सम्मानित है। लोगों का विश्वास बढ़ा है और लोग बिना किसी भेदभाव के कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। पहली बार, सरकार लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए उनकी आजीविका की जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान दे रही है।
इस बात पर जोर देते हुए कि 2017 के बाद से राज्य के बारे में लोगों की धारणा पूरी तरह से बदल गई है, मुख्यमंत्री ने कहा, “2017 से पहले, राज्य में एक साल में 300 से अधिक दंगे होते थे, जबकि आधे साल तक कर्फ्यू लगा रहता था। अपनी और अपनी पूंजी दोनों की सुरक्षा के अभाव में राज्य में निवेश करने से डरते थे। राज्य में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य सेवा तक, सब कुछ पूरी तरह से अव्यवस्थित था।”
राज्य की खराब स्थिति की तुलना आज के जीवंत यूपी से करते हुए योगी ने कहा “ आज युवाओं के हाथों में बंदूकें नहीं बल्कि गोलियां हैं। यूपी में अब जबरन वसूली नहीं होती है। इसके बजाय, रेहड़ी-पटरी वालों के लिए पीएम स्वनिधि योजना है। अब यहां कर्फ्यू नहीं लगाया जाता है इसके बजाय, कांवर यात्रा उत्साह के साथ आयोजित की जाती है। यूपी देश के विकास में ‘ब्रेकर’ की जगह 2017 से ब्रेकथ्रू बन गया है। हाल ही में जीबीसी के माध्यम से, हमने 10 लाख 24,000 करोड़ का निवेश धरातल पर लाया है।”
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यूपी, जो पहले अपने गड्ढों के लिए जाना जाता था, अब ‘एक्सप्रेसवे राज्य’ में तब्दील हो गया है। योगी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि राज्य वर्तमान में देश के 40 प्रतिशत एक्सप्रेसवे का दावा करता है और साल के अंत तक गंगा एक्सप्रेसवे के पूरा होने के साथ, यह आंकड़ा बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हवाई अड्डों की संख्या में भी पर्याप्त इजाफा हुआ है और इनकी संख्या दो से बढ़कर नौ हो गयी है, इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के निर्देश के तहत अतिरिक्त दस हवाई अड्डों का उद्घाटन किया जाना है। यूपी दुनिया के सबसे बड़े पर्यटक स्थल के रूप में उभर रहा है। राज्य में अद्वितीय अवसर हैं, अकेले एमएसएमई के माध्यम से इसका निर्यात 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। युवाओं, किसानों, महिलाओं, उद्यमियों सहित समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं बिना किसी भेदभाव के लागू की जा रही हैं। बुजुर्ग, दिव्यांगजन और निराश्रित महिलाएं। परिणाम स्पष्ट है, यूपी आत्मविश्वास से भारत की अर्थव्यवस्था का विकास इंजन बनने की क्षमता का होने दावा कर सकता है।