महाराष्ट्र में भारी बारिश से कई क्षेत्र जलमग्न
महाराष्ट्र में भारी बारिश से कई क्षेत्र जलमग्न
रत्नागिरि, महाराष्ट्र के कई जिलों में रविवार रात भर भारी बारिश होने से खेद साहब गांधी चौक से मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं।
जगबुड़ी नदी अभी भी खतरे के निशान से नीचे बह रही है। पंगारी घाट खंड में बावनदी-देवरुख मार्ग पर एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत हटा दिया। भरणे नाका पर जलजमाव के कारण मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया है। जिला प्रशासन ने तलाथी, ग्राम सेवक और मंडल अधिकारियों को बारिश से संबंधित स्थितियों पर नजर रखने का निर्देश दिया है।