सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करना पड़ा भारी, भेजा जेल
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करना पड़ा भारी, भेजा जेल
फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना एका क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। शुक्रवार को एसडीएम ने जमीन को कब्जा मुक्त कराने के साथ कब्जा करने के आरोपी को एसडीएम ने जेल भेज दिया।
एसडीएम ने कहा सरकारी ज़मीन पर कब्जा करने वालों को जेल भेजा जाएगा। तहसील क्षेत्र के गांव चिडरई प्रथ्वीपुर में चरागाह की 6 हेक्टेयर जमीन है जिसमें से 03 हेक्टेयर जमीन पर अवागढ़ एटा हाल निवासी अजय कुमार ने 13 वर्षों से कब्जा किया हुआ था । इसकी शिकायत मिलने पर एसडीएम जसराना आदेश सिंह सागर ने राजस्व और पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए जमीन को जेसीबी से मुक्त कराया। विरोध करने पर अवैध रुप से कब्जा करने वाले अजय कुमार को एसडीएम ने शुक्रवार को जेल भेज दिया।
एसडीएम आदेश सिंह सागर ने कहा 13 वर्ष से अवागढ़ निवासी अजय ने कब्जा कर लिया था। जमीन को कब्जा मुक्त कराने के साथ आरोपी को जेल भेजा गया है। सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को जेल भेजने का कार्य यूं ही किया जाएगा।