निकाय चुनाव के मद्देनजर नेपाल सीमा पर अलर्ट

निकाय चुनाव के मद्देनजर नेपाल सीमा पर अलर्ट

बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती परिक्षेत्र मे नगर निकाय चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रामकृष्ण भारद्वाज ने मंगलवार को बताया कि बस्ती परिक्षेत्र के तीनो जिलो बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर मे नगर निकाय चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से समपन्न कराने के लिए सुरक्षा कर्मी पूरी तरह से चौकस है। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। हर आने जाने वाले लोगो की चेकिंग करायी जा रही है। निकाय चुनाव मे सभी पदो के लिए मतदान की प्रक्रिया 11 मई को करायी जायेगी। चुनाव के कोई व्यवधान न उत्पन्न हो इसके लिए नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों मे चौकसी बढ़ा दी गयी है। समाज मे भय और आतंक पैदा करने वाले लोगो के विरूद्व निरन्तर कार्यवाही जारी है। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी करायी जायेगी इसके लिए अलग से टीम बनायी गयी है। आर्दश आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि आवश्यक कार्यो को छोड़ कर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहेगा। कई जगहों पर बैरियर भी लगाये जायेगे। नेपाल से सटे हुए गांवो मे कड़ी निगरानी करायी जा रही है तथा संदिग्धो को चिन्हित करके उनके विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही शुरू किया गया है। जिला प्रशासन एंव पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। नगर निकाय क्षेत्रो मे सुरक्षा कर्मियो द्वारा निरन्तर भ्रमण किया जा रहा है। बढ़नी-ढेबरूआ मार्ग,शोहरतगढ़-चिल्हिया मार्ग,इटवा,ढ़ेबरूआ,खुनुवा ,सिसवां सहित अन्य मार्गो पर चेकिंग अभियान चला कर आने जाने वाले दो पहिया,चार पहिया वाहनो की सघंन चेकिंग किया जा रहा है। वर्तमान समय मे पूरे परिक्षेत्र मे शांति का माहौल कायम है,अवैध शराब के विरूद्व निरन्तर कार्यवाही किया जा रहा है। नगर निकाय चुनाव स्वतन्त्र और निष्पक्ष ढंग से समपन्न कराया जायेगा। सीमावर्ती क्षेत्रो के अपराधियो पर पुलिस कड़ी निगरानी बनाये हुए है। मतगणना 13 मई शनिवार को 8 बजे प्रातः से शुरू कराया जायेगा जब तक मतगणना का कार्य समाप्त नही हो जाता है तब तक मतगणना का कार्य चलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button