उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दी मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दी मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

नई दिल्ली, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उपराष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक संदेश में कहा है कि भारत, जहां मानवता का छठा हिस्सा बसता है, अपनी सभ्यता के लोकाचार के अनुरूप समावेशिता, लोक कल्याण और दूरदर्शी दृष्टिकोण के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता को हमेशा स्‍मृति में रखेगा।

उपराष्ट्रपति ने एक पोस्ट में कहा, ‘भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके दूरदर्शी नेतृत्व, उद्देश्य के प्रति समर्पण और अनुकरणीय क्रियान्‍वयन ने भारत को अभूतपूर्व प्रगति और युगांतरकारी परिवर्तन की ओर अग्रसर किया है। आपकी विरासत हमारे देश के इतिहास में दर्ज है।”

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, “ ईश्वर आपको आने वाले वर्षों में भारत की सेवा के लिए अच्छे स्वास्थ्य और प्रसन्नता का आशीर्वाद दे।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button