मूत्र संबंधी रोग के इलाज के लिये रोबोटिक सर्जरी कारगर: चिकित्सक
मूत्र संबंधी रोग के इलाज के लिये रोबोटिक सर्जरी कारगर: चिकित्सक
सहारनपुर, चिकित्सकों ने मूत्र पथ प्रणाली से संबंधित रोगों के लिए रोबोटिक सर्जरी सबसे सुरक्षित विकल्प करार दिया है।
फोर्टिस हास्पिटल माहोली के यूरो आन्कोलाॅजिस्ट के सर्जन परामर्श चिकित्सक डा धर्मेन्द्र अग्रवाल ने रविवार को यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि अधिकतर पुरूष पेशाब में खून आने व मूत्र करते हुए जलन और दर्द को नजरअंदाज कर देते हैं, गुर्दे से पेशाब नली तक संक्रमण के ऐसे लक्ष्ण मूत्रपथ के विभिन्न कैंसर का कारण बनते हैं। ऐसे लक्षणों को अनदेखा करने की बजाए मरीज तुरंत संबंधित डाक्टरों से संपर्क करना चाहिये। अब तक 550 से अधिक जटिल कैंसर सर्जरी और रोबोट ऐडेड सर्जरी कर चुके डा. अग्रवाल ने कहा कि हाथों की बजाए ‘दा विंची’ रोबोटिक सर्जरी इस मर्ज के उपचार के लिये कारगर है।
उन्होने बताया कि पहले उपचार के दौरान शरीर के ऐसे अंगों तक पहुंचना मुश्किल और खतरनाक था, हालांकि रोबोट से की जाने वाली सर्जरी की मदद से इन अंगों तक भी आसानी से पहुंचा जा सकता है। रोबोटिक सर्जरी पेट से संबंधित बीमारियों वाले मरीजों के लिए वरदान की तरह साबित हो रही है। मरीज के आप्रेशन के दौरान शरीर के जिन हिस्सों तक हाथ पहुंचाना मुश्किल था, अब 360 डिग्री तक घूमने वाले रोबोट की मदद से वहां पहुंच की जा सकती है। रोबोट की मदद से रोगी के शरीर में डाले गए एक विशेष कैमरे के माध्यम से ऑपरेटिव एरिया का 3डी व्यू देखकर कर उसको पूरी तरह से तंदरूस्त किया जा सकता है।