सियालदाह अजमेर एक्सप्रेस में लगी आग से अफरातफरी
सियालदाह अजमेर एक्सप्रेस में लगी आग से अफरातफरी
कौशांबी, उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में मंगलवार को सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में आग लगने से हड़कंप मच गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सियालदाह से अजमेर जा रही 12987 सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस में दोपहर करीब 1320 बजे भरवारी स्टेशन के ठीक आगे स्टार्टर सिग्नल पर यात्रियों ने जनरल कोच के बाहर हल्के धुयें की सूचना दी। इस सूचना पर ट्रेन को रोक दिया गया। स्टेशन पर उपस्थित रेलवे स्टाफ ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया और गाड़ी दोपहर दो बजे गंतव्य के लिये रवाना हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सियालदह ट्रेन सियालदह से अजमेर जा रही थी। जैसे ही भरवारी रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन पहुंची कि विद्युत शॉर्ट सर्किट से जनरल बोगी में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। चेन पुलिंग हुई और ट्रेन क्रॉसिंग के पास रोक दी गई। ट्रेन रुकते ही यात्री खिड़की दरवाजा सबसे कूदकर भागने लगे सूचना मिलते ही पुलिस और रेलकर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि इस हादसे में कोई यात्री प्रभावित नहीं हुआ है।