शोध का बड़ा केंद्र बन रहा पूर्वांचल विश्वविद्यालय : केशव प्रसाद मौर्य
शोध का बड़ा केंद्र बन रहा पूर्वांचल विश्वविद्यालय : केशव प्रसाद मौर्य
जौनपुर, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारत को दुनिया में आगे करना है, तो उत्तर प्रदेश को आगे करना होगा। इस कार्य में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का बड़ा योगदान होगा, यह विश्वविद्यालय शोध का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है।
केशव प्रसाद मौर्य ने यहां स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय में ‘पं दीनदयाल उपाध्याय के चिंतन में संपोषित विकास की अवधारणा’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा, “हम स्वदेशी उत्पादन के क्षेत्र में जितना आगे जायेंगे, हमारी अर्थव्यवस्था उतनी ही मजबूत होगी।” उन्होंने कहा कि पिछड़े गांवों को विकसित गांव बनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना को उत्तर प्रदेश पूरा कर रहा है, यही पं दीनदयाल जी का सपना था कि अंतिम व्यक्ति तक विकास की पहुंच हो। उन्होंने कहा, “विश्वविद्यालय में महापुरुषों के नाम पर कई केंद्र खुलने का असर यह है कि हम उनसे ऊर्जा लेकर शोध की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।”
संगोष्ठी का आयोजन पं दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ द्वारा आयोजित की गई। इस दौरान मौर्य ने विश्वविद्यालय के अशोक स्तंभ और लाइब्रेरी समेत तीन भवनों का लोकार्पण एवं हस्तनिर्मित स्वदेशी मेला का उद्घाटन किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर आगे बढ़े, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने शिक्षा के साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक कार्यों से एक अलग छवि का निर्माण किया है।
इस अवसर पर खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव और विधायक रमेश मिश्र सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।