लगातार छठे दिन चढ़ा शेयर बाजार
लगातार छठे दिन चढ़ा शेयर बाजार
मुंबई, वैश्विक बाजार की गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक में लगभग नौ प्रतिशत की उछाल से आज शेयर बाजार में लगातार छठे दिन भी तेजी रही।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 104.25 अंक मजबूत होकर 59307.15 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 12.35 अंक बढ़कर 17576.30 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छाेटी कंपनियों में बिकवाली हुई। इससे मिडकैप 0.75 प्रतिशत गिरकर 24,805.15 अंक और स्मॉलकैप 0.60 प्रतिशत टूटकर 28,566.82 अंक रह गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3558 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1441 में तेजी जबकि 1976 में गिरावट रही वहीं 141 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 21 कंपनियां हरे जबकि शेष 29 लाल निशान पर रही।
बीएसई में रियल्टी, वित्तीय सेवाएं और बैंकिंग समूह की 2.07 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर शेष 17 समूह में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान इंडस्ट्रियल्स 1.07, कैपिटल गुड्स 1.12 और टेक समूह के शेयर 1.37 प्रतिशत उतर गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा।