शेयर बाजार में मिले-जुले रुख के साथ कारोबार की शुरुआत
शेयर बाजार में मिले-जुले रुख के साथ कारोबार की शुरुआत
मुंबई, शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 23 अंक गिरकर 57,403.92 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 7.75 अंक बढ़कर 16,798.05 अंक पर खुला।
इस दौरान शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 33.87 अंक गिरकर 24,820.07 और स्मॉलकैप सूचकांक 28.9 अंकों की गिरावट के साथ 28,424.01 अंक पर खुला।
उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1016.96 अंक की छलांग लगाकर 57426.92 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 276.25 अंक उछलकर 17 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 17094.35 अंक पर पहुंच गया था।