भाजपा विधायक ने की सुल्तानपुर जिले का नाम बदलने की मांग
भाजपा विधायक ने की सुल्तानपुर जिले का नाम बदलने की मांग
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक ने सुलतानपुर जिले का नाम बदल कर कुशभवनपुर करने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है।
पूर्व मंत्री और सुलतानपुर के विधायक विनोद सिंह ने मुख्यमंत्री को एक पत्र के जरिये अपनी मांग को तथ्यों के साथ तर्कसंगत बनाने की कोशिश की है। उनका कहना है कि प्रयागराज और अयोध्या के बीच स्थित सुलतानपुर में धोपाप, मकरीकुंड,सीताकुंड और विजेथुआ जैसे पौराणिक स्थल हैं जो दर्शाते है कि भगवान राम के कनिष्ठ पुत्र कुश ने इस जिले को अपनी राजधानी बनाया और इसका नाम कुशभवनपुर रखा।
बाद में खिलजी बादशाह ने अपनी संस्कृति के प्रचार प्रसार में इसका नाम सुलतानपुर रख दिया। आज के प्रजातांत्रिक युग में सुलतान जैसे नाम जनता की आंखों में खटकते हैं। इसे बदलवाने के लिये कई जनआंदोलन हुये और ज्ञापन दिये गये। जनता के लिये यह एक संवेदनशील मुद्दा बना हुआ है।
उन्होने निवेदन किया कि जनआंकाक्षाओं को ध्यान में रखते हुये सुलतानपुर का नाम कुशभवनपुर किया जाये।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पहले कार्यकाल में इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या जिला कर चुके हैं।