कैलिफोर्निया में भीषण आग की लपटें
कैलिफोर्निया में भीषण आग की लपटें
कैलिफोर्निया, कैलिफोर्निया में चार जुलाई को जंगल में लगी भीषण आग तीन हजार एकड़ जमीन में फैल गई है इससे बिजली ग्रिड के लिए दोगुना खतरा पैदा हो गया है।
द गार्डियन ने कैलिफोर्निया के वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के हवाले से कहा कि तेज गति से चलने वाली इलेक्ट्रा आग महत्वपूर्ण बिजली बुनियादी ढांचे के लिए खतरा बनी हुई है तथा सैक्रामेंटो के पूर्व में ऊबड़-खाबड़ इलाके ने सैकड़ों लोगों को निकलने के लिए मजबूर कर दिया है।
आग उत्तर में मोकेलुमने नदी के पास लगी थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लॉस एंजेलिस टाइम्स ने बताया कि मंगलवार रात तक आग पर पांच प्रतिशत काबू पा लिया गया था और 3,900 एकड़ तक की जमीन जल चुकी थी।