योगी सरकार ने इस जिले के डीएम को किया निलंबित
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने शासन स्तर पर अधिकारियों को सख्त संदेश देते हुए भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप में पिछले एक सप्ताह के दौरान दूसरे जिलाधिकारी (डीएम) के रूप में सोमवार को औरैया के डीएम को निलंबित कर दिया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने औरैया के डीएम सुनील वर्मा को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और प्रशासनिक दायित्व के निर्वाह में लापरवाही की शिकायतों के आधार पर की गयी है। उनके खिलाफ विजिलेंस जांच के भी आदेश दिये गये हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले 31 मार्च को भी दो वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियाें को योगी सरकार ने अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। इनमें सोनभद्र के जिलाधिकारी टी केे शिबू को निलंबित करने के कुछ घंटे बाद ही गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार को अपराध पर नियंत्रण करने में नाकाम रहने के आरोप में निलंबित कर दिया था।