विधान परिषद चुनाव : स्थानीय निकाय कोटे की 24 सीटों के लिए मतदान शुरू
पटना, बिहार में स्थानीय निकाय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद की 24 सीटों के चुनाव लिए सोमवार को सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच. आर. श्रीनिवास ने बताया कि मतदान सुबह 8:00 बजे शाम 4:00 बजे तक होगा। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है ।
बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय कोटे की 24 सीटों के लिए 187 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान के लिए 534 बूथ बनाए गए हैं, जहां इस बार 134106 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस चुनाव में वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, जिला परिषद सदस्य, नगर निकाय के प्रतिनिधि, विधायक, विधान पार्षद और सांसद मतदाता हैं। मतों की गिनती सात अप्रैल को होगी।