तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदे दो बाइक सवार,हुई मौत

महोबा, उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी ,जिससे दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी।

पुलिस उप अधीक्षक दीपक दुबे ने बताया की बांदा जिले के पोड़ाबाग़ निवासी दो युवक ज्ञान बाबू गुप्ता (35) और सूरज (37)सावन के पवित्र माह में निकटवर्ती मध्य प्रदेश के सुप्रसिद्ध तीर्थ जटा शंकर धाम में दर्शन पूजन उपरान्त अपनी मोटर साईकिल से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में झांसी – मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में कबरई के खनिज बैरियर के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस उप अधीक्षक ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। घटना के उपरान्त ट्रक का चालक अपनी गाड़ी को छोड़ भाग कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और घटना को पंजीकृत करके मामले की जांच शुरू की है।

Related Articles

Back to top button