मोदी का मैक्रों ने एलिज़े पैलेस में किया गर्मजोशी से स्वागत

पेरिस, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एलिज़े पैलेस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और दोनों नेता पुराने दोस्तों की तरह एक-दूसरे से गले मिले तथा हाथ मिलाया।

प्रधानमंत्री मोदी के एलिज़े पैलेस पहुंचने पर श्री मैक्रों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं ने पुराने दोस्तों की तरह गले मिलकर और आपस में मिले हुए हाथ ऊपर उठाकर एकजुटता का संदेश दिया। श्री मोदी ने दोनों नेताओं की तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, “पेरिस में अपने दोस्त, राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई।”

प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम पेरिस पहुंचे। वह फ्रांस के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर वहां गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “थोड़ी देर पहले पेरिस पहुंचा। मुझे यहां विभिन्न कार्यक्रमों का इंतजार है, जो एआई, तकनीक और नवाचार जैसे भविष्य के क्षेत्रों पर केंद्रित होंगे।”

पेरिस के होटल में भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री का जोशपूर्ण स्वागत किया। इस दौरान, लोग भारतीय झंडा लहरा रहे थे और ‘मोदी -मोदी’ के नारे भी लगा रहे थे।

उन्होंने कहा, “पेरिस में यादगार स्वागत! ठंडे मौसम के बावजूद भारतीय समुदाय ने जो स्नेह दिखाया, वह अद्भुत था। मैं अपने प्रवासी भारतीयों का आभारी हूं और उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।”

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि श्री मोदी ने श्री मैक्रों की ओर से एलिज़े पैलेस में आयोजित रात्रिभोज के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वांस से मुलाकात की। यह रात्रिभोज एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले राष्ट्राध्यक्षों और सरकार प्रमुखों के सम्मान में आयोजित किया गया था। इसमें तकनीकी क्षेत्र के कई प्रमुख मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और अन्य विशिष्ट अतिथि भी शामिल हुए।

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को श्री मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे और द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि श्री मोदी का पेरिस के हवाई अड्डे पर फ्रांस के सशस्त्र बल मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बारिश के बीच श्री मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

Related Articles

Back to top button