अखिलेश यादव ने देशवासियों को नववर्ष की दी शुभकामनाएं

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी देशवासियों को नववर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

अखिलेश यादव ने नये वर्ष में देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की मंगलकामना करते हुए सभी से आपसी भाईचारा और सामाजिक एकता को मजबूत करने की अपील की है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान की प्रतिष्ठा को बचाने के लिए हम सभी को एक रहना है। आशा है कि किसानों, गरीबों, महिलाओं और नौजवानों, व्यापारियों को भी नववर्ष में खुशियां मिलेंगी तथा हक और सम्मान के साथ जीवन जीने का रास्ता प्रशस्त होगा।

Related Articles

Back to top button