17 दिन साइकिल चला कर एनसीसी कैडेट देंगे शहीदों को श्रद्धाजंलि
लखनऊ, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की याद में और उसमें शहीद सैनिकों और नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तर प्रदेश एनसीसी साइकिल अभियान चलाएगा।
अभियान का शीर्षक ‘संग्राम 1857’ है, जिसका उद्देश्य अमृत काल में राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए लोगों को प्रेरित करना है, जिसका संदेश है “समर से समृद्धि की ओर”।
आगरा एनसीसी समूह के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एनएस चरग के नेतृत्व में अभियान दल में यूपी एनसीसी निदेशालय की पांच बालिका कैडेटों सहित 15 एनसीसी कैडेट शामिल हैं। अभियान एक जनवरी को मेरठ से शुरू होगा और बरेली, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, झांसी, ग्वालियर, आगरा और मथुरा समेत 1857 संग्राम के सभी प्रमुख युद्धक्षेत्रों और महत्वपूर्ण स्थानों से होते हुए 27 जनवरी को नई दिल्ली में समाप्त होगा। 17 साइकिलिंग दिनों में कुल 2000 किमी की दूरी तय करेगा।
अभियान दल को चार जनवरी को मध्य कमान के जीओसी-इन-सी द्वारा लखनऊ में दल को हरी झंडी दिखाई जाएगी और पांच जनवरी को राजभवन से राज्यपाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।