यातायात जागरूकता की अनूठी पहल, गजरा पहनाकर किया बाइकरों को जागरूक
भदोही, उत्तर प्रदेश में भदोही जिले की पुलिस ने यातायात नियमों को लेकर बार-बार जागरूक करने के बाद भी न सुधरने की कसम खाए बैठे लोगों को पुलिस ने शनिवार को गजरे की माला पहनाक शर्मसार किया।
यातायात प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि यातायात नियमों को दरकिनार करके लोगों को अक्सर वाहन चलाते देखा जाता है। ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग हर वर्ष एक माह का जागरूकता अभियान चलाता है। फिर भी लोग सुधारने का नाम नहीं लेते। जिससे हर रोज कोई न कोई घटना होती ही रहती है। जिसमें किशोर से लेकर नौजवान व उम्रदराज लोग अपनी जान गंवाते रहते है।
जिले के गोपीगंज राजमार्ग चौराहे पर यातायात नियमों का पालन न करने वाले राहगीरों को आज माला पहनाकर शर्मसार कर नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। यातायात प्रभारी द्वारा नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ यातायात नियमों से अवगत कराया। इस दौरान 18 वर्ष से कम आयु होने पर वाहन न चलाएं, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं, पैदल व साइकिल से चलने वाले यात्रियों को सम्मान दें, एंबुलेंस व शव वाहन को साइड देने आदि की जानकारी दी गई। बाइक सवारों को शपथ दिलाई की अब जब भी चलेंगे हेलमेट पहनकर चलेंगे।