मुरादाबाद: दबंगों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर की महिला सिपाही के साथ मारपीट

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दबंगों ने छेड़छाड़ का विरोध करने वाली महिला सिपाही को मारपीट कर घायल कर दिया है। पीड़िता की शिकायत पर तीन दबंगों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज़ की गई है ।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही को रास्ते से रोक कर दबंगों द्वारा छेड़छाड़ की गयी । इतना ही नही विराेध करने पर दबंगों ने उसके साथ मारपीट कर घायल भी कर दिया है। शनिवार को थाना सिविल लाइन में तीन लोगों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज़ कर जांच तेज़ कर दी गई है।घटना शनिवार की बताई गई है।सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है।

पुलिस ने बताया कि महिला सिपाही पर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चक्कर की मिलक में चौराहे पर खड़े शोहदों द्वारा पहले तो फब्तियां कसी गई और फिर अश्लील बातें करते हुए महिला सिपाही के साथ ज़ोर जबरदस्ती कर दबाव बनाने लगे। आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरक्षी के साथ मारपीट शुरू कर दी। हंगामा और मारपीट होता देख सड़क से गुजर रहे लोगों द्वारा महिला आरक्षी को दबंगों से बचाया गया। बताया गया है कि पीड़िता के पुलिस मे तैनात होने की जानकारी होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। शिकायत में चक्कर की मिलक निवासी नीम, इरफ़ान, सालिम समेत तीन को नामजद किया गया है।

नामजद आरोपियों के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर मामले की विवेचना की जा रही है।दबंगो की पूरी करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसके आधार पर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button