ट्रेन से कटकर मां-बेटी की मौत, मां ने दामाद पर लगाया ट्रेन के सामने फेंकने का आरोप

इटावा,  उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर फर्रुखाबाद रेलवे फाटक के करीब गर्वा स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।

मां बेटी की मौत के बाद दामाद पर रेलगाड़ी के नीचे फेंकने का आरोप परिजनों की ओर से लगाया जा रहा है पुलिस पूरे मसले को लेकर गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।

राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी निरीक्षक शैलेश निगम ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम को एक महिला अपनी बेटी और बहन के साथ डाउन लाइन पार कर रही थी, उसी समय हादसा हो गया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

इटावा शहर के मेवाती टोला की रहने वाली 30 वर्षीय सोनम देवी अपने मायके अशोक नगर शहरिया अड्डा गूलर आई हुई थीं। रविवार को वहां से बाजार करने के लिए अपनी बहन 24 वर्षीय लक्ष्मी देवी के साथ बाजार करने गई थीं। शाम 6 बजे के आसपास बाजार करके घर लौट रही थीं।उसी समय हादसा पेश आ गया ।

ऐसा कहा गया है कि गांधी नगर के पास रेलवे लाइन पार करते समय खंभा संख्या 1155-22 के समीप डाउन लाइन पर दिल्ली की तरफ से आ रही गर्वा सुपर फास्ट एक्सप्रेस की चपेट में मां और एक बेटी आ गई। सोनम देवी व उनकी ढाई वर्षीय बेटी मानसी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहन लक्ष्मी घायल हो गई।

इस घटना की जानकारी पर राजकीय रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरवा कर मोर्चरी भिजवाया और घायल लक्ष्मी को जिला अस्पताल भेजा गया है।

जीआरपी थाने पहुंची मृतक महिला की मां मीरा देवी कठेरिया ने बताता कि उनकी छोटी बेटी लक्ष्मी की शादी के बाद से बड़ी बेटी सोनम का पति बृजेंद्र और ससुराली अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। सोनम करीब तीन साल से मायके में रह रही थी।

भाई दौज पर सोनम को लेकर ससुराल गए थे, लेकिन पति और ससुरालियों ने भगा दिया था। आरोप है कि रविवार शाम सोनम के पति ने फोन करके बुलाया था। तभी ट्रेन के सामने ले जाकर धक्का दे दिया, जिससे सोनम और मानसी की मौके पर मौत हो गई।

राजकीय रेलवे थाना प्रभारी शैलेश निगम ने बताया कि मृतक महिला की मां ने अपने दामाद पर ट्रेन के सामने धक्का देकर मारने का आरोप लगाया है। उस पहलू पर भी जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button