जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावः भाजपा ने उम्मीदवारों छठी सूची जारी की

नयी दिल्ली,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर जारी की गयी पार्टी की छठी सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने उधमपुर पूर्व से आर. एस. पठानिया को टिकट दिया है। भाजपा की इस सूची में पांच मुस्लिम उम्मीदवार हैं। पार्टी ने करनाह से इदरीस करनाही, हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी से अब्दुल रशीद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन और गुरेज(अजजा) से फकीर मोहम्मद खान को मैदान में उतारा है।

जम्मू-कश्मीर के लिए भाजपा उम्मीदवारों की सूची निम्न प्रकार है….

करनाह————–इदरीस करनाही

हंदवाड़ा————-गुलाम मोहम्मद मीर

सोनावारी———–अब्दुल रशीद खान

बांदीपोरा———–नसीर अहमद लोन

गुरेज(अजजा)—–फकीर मोहम्मद खान

उधमपुर पूर्व——आरआर पठानिया

कठुआ————डॉ. भारत भूषण

बिश्नाह (अजा)—-राजीव भगत

बाहु—————विक्रम रंधवा

मढ़ (अजा)——–सुरिंदर भगत

Related Articles

Back to top button