देश के चार हिस्सो में खेला जायेगा इंटरकॉन्टिनेंटल कप
हैदराबाद, इंटरकॉन्टिनेंटल कप टूर्नामेंट का मंगलवार से शुरु हो रहा चौथा संस्करण देश के चार अलग-अलग हिस्सों में खेला जायेगा।
तीन से नौ सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 16 साल बाद हैदराबाद में आयोजित होगा। जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम में तेलंगाना मॉरीशस और सीरिया की मेजबानी करेगी। इसके अलावा मुंबई, अहमदाबाद और भुवनेश्वर में मैच खेले जायेंगे।
नवनियुक्त मुख्य कोच मनोलो मार्केज के नेतृत्व में पिछले अनुभवों को भूला कर भारतीय फुटबॉल टीम नई शुरुआत करेंगी। उनका लक्ष्य अगले साल मार्च में होने वाले क्वालीफाई मुकाबलों के जरिए भारतीय टीम को एएफसी एशियाई कप 2027 के लिए क्वालीफाइ करना है।