व्हाट्सएप के स्क्रीन शॉट वायरल हाेने से आहत स्कूल टीचर ने आत्महत्या की
व्हाट्सएप के स्क्रीन शॉट वायरल हाेने से आहत स्कूल टीचर ने आत्महत्या की
रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक स्कूल टीचर ने युवक द्वारा उसके फोन की व्हाट्सएप स्क्रीन शॉट वायरल करने से आहत होकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस उपाधीक्षक वंदना सिंह ने रविवार को बताया कि जिले के भदोखर इलाके में मृतका के एक परिचित युवक द्वारा ही व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट फेसबुक पर वायरल करने से उसने बदनामी होने के डर से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
भदोखर इलाके में एक एटीएम के सिक्योरिटी गार्ड की 22 वर्षीय पुत्री जो कि एक प्राइवेट स्कूल की टीचर थी, ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मृतका का व्हाट्सएप चैट उसके परिचित युवक अविनाश उर्फ मिंटू ने अपने फेसबुक एकाउंट से पोस्ट कर दिया।
बाद में मिंटू ने, जो कि शिक्षिका का पड़ोसी भी है, उसकी फोटो व अन्य चैट वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया। इससे वह बुरी तरह से परेशान हो गयी और शनिवार को उसने फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर के मुताबिक मिंटू के भाई व भाभी भी इस मामले में सह आरोपी हैं। पुलिस उनकी भी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।