यूपी के इस जिले में अवैध असलहा फैक्ट्री का भण्डाफोड़, पांच गिरफ्तार
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की नैनी पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से सोमवार को छापा मार कर अवैध असलहा बनाने वाली टीम का भण्डाफोड़ करते हुए मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस डीसीपी (यमुनानगर) श्रद्धा पाण्डेय ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस टीम ने नैनी के मामा भांजा तालाब निवासी विकास गुप्ता नामक युवक को रविवार को नैनी क्षेत्र के छिवकी पुलिस चौकी के टीएसएल मोड के पास से एक अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया। उसकी निशान देही पर सोमवार को कांशीराम आवास कालोनी के पास एक जर्जर भवन में संचालित अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंण्डाफोड़ किया और मौके से अतुल सोनकर उर्फ रिषु, विजय कुमार सोनकर और फैजान मोहम्मद, विकास गुप्ता मोनू भारतीया को गिरफ्तार किया। सभी नैनी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से तीन अवैध तमंचा, दो पिस्टल, छह अर्ध निर्मित असलहा, कुछ कारतूस असलहा तैयार करने का सात लोहे का उपकरण बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार लोगों से उनके अन्य साथियों और खरीददारेों के बारे में पूछताछ कर रही है।