आंदोलन में हिंसा को कोई स्थान नहीं: नरेश टिकैत

बागपत, भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत रविवार को कहा कि किसानों के आंदोलन में हिंसा की बात करना भी ठीक नहीं है।

दरअसल, बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत रविवार को रमाला क्षेत्र में पूर्व विधायक सहेंदर सिंह रमाला के प्रतिष्ठान पर एक मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बड़ा बयान दिया।

उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों से बात कर समस्या का समाधान निकालना चाहिए। साथ ही जब उनसे पूछा गया कि अबकी बार किसान बंदूक, बरसी, भाले और जेसीबी लेकर आए हैं, तो उन्होंने कहा कि वह इस सोच का समर्थन नहीं करते। आंदोलन के दौरान हिंसा गलत बात है। हिंसा करके किसान सरकार का मुकाबला नहीं कर सकते।

किसान नेेता ने खुद को भी आंदोलन से जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि आगामी 26 व 27 तारीख को किसान यूनियन हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराएगी।

Related Articles

Back to top button