जानिए शेयर बाजार का हाल
जानिए शेयर बाजार का हाल
मुंबई, शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट के साथ दिन की शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 372.93 अंकों की गिरावट के साथ 56,983.68 अंकों पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 127.45 अंकों की मंदी के साथ 17,073.35 अंकों पर दस्तक दी।
दबाव के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट दिखाई दी। बीएसई का मिडकैप 98.91 अंक टूटकर 24,531.34 अंक पर और स्मॉलकैप 120.63 अंक गिरकर 28798.20 अंक पर खुला।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 776.72 अंक की छलांग लगाकर 57 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 57356.61 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 246.85 अंक मजबूत होकर 17 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर 17200.80 अंक पर बंद हुआ था।